logo

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्री राम ग्रुप ऑफ पॉलिटेक्निक के छात्रों का परिणाम रहा उत्कृष्ट

प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पॉलिटैक्निक पाठ्यक्रम के सभी विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रशंसनीय रहा। घोषित हुये परीक्षाफल में मैकेनिकल ब्रांच मंे प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल रज्जाक ने 66.71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे प्रथम वर्ष के छात्र आयुष कुमार ने 65.85 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य सैनी ने 71.30 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं मैकेनिकल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष के छात्र अंशुल पांचाल ने 70.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष के छात्र कार्तिक कुमार ने 69.84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष के छात्र यश केशले ने 68.48 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अलवा मैकेनिकल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष के छात्र सूर्य प्रताप ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष के छात्र सुमित सैनी ने 76.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष की छात्रा अहाना रानी ने 74.21 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण, शिक्षकों को बधाई दी तथा श्रीराम ग्रुप आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम से व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर पॉलिटैक्निक के प्राचार्य आशीष कुमार ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
परीक्षा परिणाम में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व कॉलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने संस्थान का नाम उज्जवल करना चाहेंगे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज पोलिटैक्निक के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित रहे।

0
1165 views